Sunday 28 November 2010

Life - Are you happy in yours?


Life - Are you happy in yours?

What is life and the way we are leading it – is it worth?
Hum chhoti-chhoti khushiyon ko neglect karte hain.
Exams ki tension me movie enjoy nahi karte.
Purane doston se bichhadne ke gam me naye dost nahi banate.
Koi friend neglect karta hai to rote hain.

Is tension bhari bhag-daud ki jindagi me whats missing in our life – FUN!
Are dhondhu – just chill!

Kya rone se, tension lene se problem solve hogi – No. Problem will be solved by tackling it, not by crying how hard it is. Life is not about crying – its about living each day as a new beginning, giving your best shot, enjoying each & every moment fully and celebrating & sharing your happiness with your near & dear ones.

Its important what you want in life, but its more important what you have in life. Don’t spoil your present in search of your future. Your life is in your hands. Don’t make it pathetic.

Life is beautiful – Live it to the fullest!
Be happy and enjoy!
Have a nice day! :-)

I’m quoting a poem by an unknown person here -

शायद ज़िन्दगी बदल रही है!!
जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी..
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां - चाट के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,
अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है..
शायद अब दुनिया सिमट रही है...

जब मैं छोटा था, शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी.
मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडाया करता था, वो लम्बी "साइकिल रेस",वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है.
शायद वक्त सिमट रहा है..

जब मैं छोटा था, शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,
दिन भर वो टोली बनाकर खेलना, वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़कियों की बातें, वो साथ हंसना,
अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,
जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते हैं, और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,
होली, दिवाली, जन्मदिन, नए साल पर बस SMS आ जाते हैं
शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं..

जब मैं छोटा था, तब खेल भी अजीब हुआ करते थे,
छुपन छुपाई, लंगडी टांग, पोषम पाई, कटते थे केक और बटते थे चॉकलेट.
अब इन्टरनेट, ऑफिस, फिल्मों से फुर्सत ही नहीं मिलती..
शायद ज़िन्दगी बदल रही है.

जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है.. जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है.
"मंजिल तो यही थी, बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी यहाँ आते आते "
जिंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही हैं.
अब बच गए इस पल में..
तमन्नाओ से भरे इस जिंदगी में हम सिर्फ भाग रहे हैं..
इस जिंदगी को जियो न की काटो . . .